निराला के ज़िले में निराला की तर्ज़ पर निराला से क्षमा याचना सहित
---------------------------------------------------------------------------
तब प्रकट हुए शुकुल शुक्लागंज के पथ पर
सड़क भर के कुचलते हुए गिट्टी पत्थर
कोई न छायादार
पेड़ वह जिसके तले खड़े हुए स्वीकार;
गेहुंआ तन, कुछ बँधा , कुछ जा चुका यौवन,
नत नयन प्रिय,कर्म-रत मन,
गुरू पुस्तकें हाथ,
पेड़ वह जिसके तले खड़े हुए स्वीकार;
गेहुंआ तन, कुछ बँधा , कुछ जा चुका यौवन,
नत नयन प्रिय,कर्म-रत मन,
गुरू पुस्तकें हाथ,
करते बार-बार मुझ पर व्यंग प्रहार
उसी प्रकार
जैसे किसी बीमा एजेंट के सामने कस्टमर ना हो तैयार
सामने तरु - मालिका, अस्पताल अट्टालिका, प्राकार ।
जा चुकी थी धूप;
बरसात के दिन
शाम का टपटपाता रुप;
उठी उमसाती हुई पवन ,
कीचड युक्त सड़क जो अनादि काल से न पाई थी बन ,
अब बातों में व्यंग के साथ बकैती छा गई,
प्राय: समाप्त हो रहा था रात्रि का पहला प्रहर :
और वह फिर भी खड़े रहे सड़क भर के कुचलते हुए गिट्टी पत्थर ।
बरसात के दिन
शाम का टपटपाता रुप;
उठी उमसाती हुई पवन ,
कीचड युक्त सड़क जो अनादि काल से न पाई थी बन ,
अब बातों में व्यंग के साथ बकैती छा गई,
प्राय: समाप्त हो रहा था रात्रि का पहला प्रहर :
और वह फिर भी खड़े रहे सड़क भर के कुचलते हुए गिट्टी पत्थर ।
देखते देखा मुझे तो एक बार
उस अस्पताल भवन की ओर देखा, छिन्नतार;
देखकर कोई नहीं,
देखा मुझे उस दृष्टि से
जो तर माल खा दोपहर नींद सोई नहीं,
सजा सहज सितार,
सुनी मैंने वह नहीं जो थी सुनी टंकार
एक क्षण के बाद वह लेकर ७ प्रतियां सुघर,
ढुलक मेरे माथे से गिरे सीकर,
लीन होते खीसें - निपोरण कर्म में फिर ज्यों कहा
शुक्लागंज की सड़क पर कुचलते हुए पत्थर -
उस अस्पताल भवन की ओर देखा, छिन्नतार;
देखकर कोई नहीं,
देखा मुझे उस दृष्टि से
जो तर माल खा दोपहर नींद सोई नहीं,
सजा सहज सितार,
सुनी मैंने वह नहीं जो थी सुनी टंकार
एक क्षण के बाद वह लेकर ७ प्रतियां सुघर,
ढुलक मेरे माथे से गिरे सीकर,
लीन होते खीसें - निपोरण कर्म में फिर ज्यों कहा
शुक्लागंज की सड़क पर कुचलते हुए पत्थर -
"ले जाओ ये सारी प्रतियां घर पर "
-------------------------------------------
-------------------------------------------
इस हादसे के बाद हम शुक्लागंज, ज़िला उन्नाव , के राजपथ पर सरे आम अनूप शुकुल की "बेवकूफी का सौन्दर्य" की ७ प्रतियां खरीद कर विदा हुए - अपनी समझ में सस्ते में छूटते हुए - यह जान कर भी कि सारे लेख हम पहले ही फेसबुक पर पढ़ चुके हैं और यहां तक कि उन पर टिपिया भी चुके हैं और यह भी कि दिमाग का बर्बाद-ए -गुलिस्तां करने के लिए एक ही प्रति काफी है और तिस पर भी जब अगली बार शुकुल महाराज मिलेंगे तो मेरी सारी प्रतियां पलटेंगे और कहेंगे कि इस ६ नम्बर वाली प्रति में कोई निशान नहीं लगा है , इसको खोले नहीं हो क्या ।
हमें पुस्तक समर्पित करते हुए शुकुल की आंखों में हमने वह भाव देखे जो हर लेखक की शातिर निगाहों में आते हैं जब वह हस्ताक्षर करता है - कुछ आशीष या हमें अच्छा लिखते रहने के आशीर्वाद देने के भाव जो हमने अपने निजी शातिरपने से पहले ही ताड़ लिए और आँखों से ही हतोत्साहित किया उनको इस मार्ग में और बढ़ने से - लेकिन शुकुल तो शुकुल ठहरे , शुभकामनाएं फिर भी चिपका गए
हमें पुस्तक समर्पित करते हुए शुकुल की आंखों में हमने वह भाव देखे जो हर लेखक की शातिर निगाहों में आते हैं जब वह हस्ताक्षर करता है - कुछ आशीष या हमें अच्छा लिखते रहने के आशीर्वाद देने के भाव जो हमने अपने निजी शातिरपने से पहले ही ताड़ लिए और आँखों से ही हतोत्साहित किया उनको इस मार्ग में और बढ़ने से - लेकिन शुकुल तो शुकुल ठहरे , शुभकामनाएं फिर भी चिपका गए

यह तो सत्यनारायण कथा जैसी कथा हो गई जिसमें अंत तक पता ही नहीं चलता कि आखिर कथा क्या थी यानी पुस्तक कैसी थी - लेकिन अभी इतने से ही नहीं उबर पाए हैं सो पुस्तक के बारे में बाद में ......
यह रही अच्छी वाली फोटो दुबारा मित्रार्पण की । पहले की शाम वाली फोटो के बारे में (जो ऊपर लगाईं है) जब हमने सुना कि हमारी फोटो शुकुल से भी खराब आई है तो हमने खुरपेंच की अपनी सुधारने और शुकुल की बिगाड़ने की - शुकुल की खैर हम और क्या बिगाड़ पाते , अपनी भी न सुधार पाए - तो ये रही थोड़ा और चौकस दिन के समय वाली - घटना स्थल वही , पात्र वही
No comments:
Post a Comment